एक्टर इश्तयाक खान के दरवाजे पर हुई जब दस्तक, झांककर देखा तो आंखें फटी रह गईं

यह हैं छोटी कदकाठी के 'बड़े' लोकप्रिय अभिनेता इश्तयाक खान। लॉकडाउन के बीच ये भी अपने घर में हैं। शूटिंग सारी कैंसिल हो गई हैं। मूलत: भोपाल के रहने वाले इश्तयाक ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरुकता लाने एक वीडियो बनाया है। इसमें कोरोना का किरदार उनके बेटे ने निभाया है। इश्तयाक फंस गए रे ओबामा में अंग्रेजी टीचर के किरदार से काफी लोकप्रिय हुए थे। 'अनारकली ऑफ आरा' के साथ ही जॉली एलएलबी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

| Updated : May 30 2020, 01:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. यह हैं छोटी कदकाठी के 'बड़े' लोकप्रिय अभिनेता इश्तयाक खान। लॉकडाउन के बीच ये भी अपने घर में हैं। शूटिंग सारी कैंसिल हो गई हैं। मूलत: भोपाल के रहने वाले इश्तयाक ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरुकता लाने एक वीडियो बनाया है। इसमें कोरोना का किरदार उनके बेटे ने निभाया है। 


इश्तयाक फंस गए रे ओबामा में अंग्रेजी टीचर के किरदार से काफी लोकप्रिय हुए थे। 'अनारकली ऑफ आरा' के साथ ही जॉली एलएलबी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।  शुरुआती दिनों वे इप्टा में एक संगीतकार की हैसियत से जुड़ गए थे। यहां प्रसिद्ध रंग निर्देशक ब.व. कारंत से मुलाकात के बाद वे अभिनय में चले गए। इश्तयाक एनएसडी से निकले हैं।

 

Related Video