लापरवाही ऐसी कि एक ही ट्रैक पर आ गई दो मालगाड़ी, हादसे में 3 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की दो कोयला मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहन्द नगर एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की दो कोयला मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहन्द नगर एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी। दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई थी। घटना में इंजन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।