रोजी रोटी को फिकते देख महिलाओं का फूटा गुस्सा, बीच चौराहे पर लगाई सरकारी कर्मचारियों की पिटाई

वीडियो डेस्क। छतरपुर में नागरपालिका की मनमानी और महिलाओं से अभद्रता को लेकर मामला सांमने आया है। जिसमें कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगरपालिका कर्मियों को जमकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जानकारी के मुताबिक वर्षों से गरीब महिलाएं अपने जीवन यापन के लिए बस स्टैंड पर फुटपाथ के किनारे अपनी-अपनी दैनिक यूज के समान की दुकानें सजा लेतीं हैं। 

| Updated : Aug 21 2020, 07:14 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। छतरपुर में नागरपालिका की मनमानी और महिलाओं से अभद्रता को लेकर मामला सांमने आया है। जिसमें कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगरपालिका कर्मियों को जमकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जानकारी के मुताबिक वर्षों से गरीब महिलाएं अपने जीवन यापन के लिए बस स्टैंड पर फुटपाथ के किनारे अपनी-अपनी दैनिक यूज के समान की दुकानें सजा लेतीं हैं। और नगरपालिका कर्मी तोजान आकार इनसे पैसों की मांग करते हैं कोरोना काल के चलते यह लेग वैसे ही परेशान हैं ऊपर से दुकानें न लग पाने के चलते भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं। इन्होंने दुकानें लगाईं तो नगरपालिका कर्मियों ने आकर पूरी दुकानें उठाकर फेंकने लगे जिससे अपनी रोजी-रोटी लुटते देख महिलाएं मिन्नतें करने लगीं पर ज़ब भी नहीं माने और उन्हें ही धक्का देकर मारने लगे तो परेशान हो उत्तेजित महिलाओं ने ही उनपर हमला बोल दिया और नाप कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।

Related Video