...और फिर महिला ने चप्पल लेकर SDM को दौड़ा दिया, वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के अशोक नगर के चंदेरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर एक महिला ने एसडीएम के साथ अभद्रता की। चप्पल मारने की कोशिश की गालियां भी दीं।
दरअसल एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक शख्स स्कूटी पर जा रहा था।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के अशोक नगर के चंदेरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर एक महिला ने एसडीएम के साथ अभद्रता की। चप्पल मारने की कोशिश की गालियां भी दीं।
दरअसल एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक शख्स स्कूटी पर जा रहा था। पुलिस ने शख्स को रोका तो बदसलूकी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एसडीएम ने उसे समझाया कि वो संयम से काम ले। लेकिन शख्स अभ्रदता करता रहा। जिसके बाद पुलिस ने शख्स का चालान कर दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। शख्स जब घर पहुंचा और पत्नी को सारी घटना बताई तो पत्नी भड़क गई। जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंची और एसडीएम को चप्पल से मारने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस सिपाही बीच में आ गया और चप्पल एसडीएम को नहीं लग सका। लेकिन महिला ने मौके पर सबके सामने एसडीएम को जमकर गालियां दी। एसडीएम खुद को बचाने के लिए वहां भागे लेकिन महिला चप्पल लेकर एसडीएम के पीछे दौड़ी। इसके बाद पुलिस ने इस एफआईआर दर्ज की और महिला और उसके पति को हिरासत में लिया।