मुस्लिम देशों में Pak का कूटनीतिक घेराव, All Party Delegation का Centre of Attraction होंगे Owaisi
बीजेपी नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जैसे मुस्लिम देशों के दौरे पर निकले इस ऑल पार्टी डेलिगेशन में असदुद्दीन ओवैसी को शामिल किया गया है। जाहिर है पाकिस्तान के बड़े आलोचक रहे ओवैसी ऑल पार्टी डेलिगेशन के ग्रुप में आकर्षण का केंद्र और सबकी नजरें ओवैसी पर रहेंगी।