पुलिस के पकड़ने से पहले महाकाल के मंदिर में विकास कर क्या रहा था? 9 जुलाई का पूरा वीडियो

वीडियो डेस्क। विकास दुबे काल से बचने के लिए महाकाल के दरबार पहुंचा था। एनकाउंकटर के बाद उसके कई वीडियो सामने आए हैं। मंदिर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जहां ना विकास के चेहरे पर शिकन है ना कोई डर, बेखौफ विकास ने मंदिर में प्रवेश किया। 

| Updated : Jul 11 2020, 11:56 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विकास दुबे काल से बचने के लिए महाकाल के दरबार पहुंचा था। एनकाउंकटर के बाद उसके कई वीडियो सामने आए हैं। मंदिर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जहां ना विकास के चेहरे पर शिकन है ना कोई डर, बेखौफ विकास ने मंदिर में प्रवेश किया। चैकिंग कराई, पर्ची कटाई और फिर महाकाल की धरती को नमन किया गया। पूरे मंदिर में विकास घुमता रहा है लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया हांलाकि गार्ड ने जब पूछताछ की उसने चिल्ला चिल्ला कर कहा कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला। 

Related Video