शूटिंग देखने पहुंचे नाबालिग बच्चों को चंकी पांडे की टीम ने डंडों से पीटा, मुर्गा बनाया... देखें Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के दतिया में वेब फिल्म की शूटिंग देखने गए बच्चों को बाउंसरों ने मुर्गा बना दिया। डांटा और डंडों से पिटाई लगाई। ये वीडियो बड़ौनी किले के पास का है। यहां वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए चंकी पांडे की टीम यहां पहुंची थी। 

| Updated : Jan 12 2021, 12:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के दतिया में वेब फिल्म की शूटिंग देखने गए बच्चों को बाउंसरों ने मुर्गा बना दिया। डांटा और डंडों से पिटाई लगाई। ये वीडियो बड़ौनी किले के पास का है। यहां वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए चंकी पांडे की टीम यहां पहुंची थी। आज शूटिंग देखने के लिए किले के अंदर घुस गए थे ग्रामीण बच्चे। टीम के बाउंसरों ने बच्चों को बनाया मुर्गा। वीडियो वायरल होंने के बाद बड़ौनी पुलिस ने शुरु की वीडियो की जांच।

Related Video