PM Modi करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, इसके आगे फीके हैं Airport, देखें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 नवंबर को मध्‍यप्रदेश (madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे और यहां नवनिर्मित हबीबगंज (Habibganj) रेलवे स्‍टेशन  का उद्घाटन करेंगे। PPP मॉडल पर बने देश के इस पहले रेलवे स्‍टेशन का री-डेवलपमेंट जर्मनी (germany) के हेडलबर्ग (Heidelberg) रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर किया गया है।

| Updated : Nov 15 2021, 01:46 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 नवंबर को मध्‍यप्रदेश (madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे और यहां नवनिर्मित हबीबगंज (Habibganj) रेलवे स्‍टेशन  का उद्घाटन करेंगे। PPP मॉडल पर बने देश के इस पहले रेलवे स्‍टेशन का री-डेवलपमेंट जर्मनी (germany) के हेडलबर्ग (Heidelberg) रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर किया गया है। साल 1955 में बने जर्मन हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 42 हजार यात्री आते हैं लेकिन किसी तरह की भीड़ नहीं होती है और ना ही कोई परेशानी। इसी स्टेशन की तरह हबीबगंज में भी सेफ्टी, सिक्योरिटी और फैसिलिटी होगी। हबीबगंज रेलवे स्टेशन को बनाने में लगभग 450 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। स्टेशन के रिकंस्ट्रक्शन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, वहीं कॉमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 350 करोड़ खर्च किए गए हैं। स्टेशन को इस तरह से बनाया गया है कि यहां यात्रियों को हर तरह की सेफ्टी, सिक्योरिटी और फैसिलिटी मिल सके। 
 

Related Video