अद्भुत वीडियो: छात्रों के साथ शास्त्रों का ज्ञान ले रहा तोता, ढाई महीने में नहीं छोड़ी एक भी क्लास
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के मंदसौर में इन दिनों संस्कृत पाठशाला में बटुकों के साथ एक तोता भी वेद और शास्त्रों की शिक्षा ले रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित ये संस्कृत पाठशाला है। जहां हर रोज अध्यापक से लेकर बटुकों के मुख से होने वाले मंत्रोच्चारण को सुनने के लिए तोता पहुंचता है। बार-बार तोता पुस्तक में झांकने की कोशिश भी करता है।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के मंदसौर में इन दिनों संस्कृत पाठशाला में बटुकों के साथ एक तोता भी वेद और शास्त्रों की शिक्षा ले रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित ये संस्कृत पाठशाला है। जहां हर रोज अध्यापक से लेकर बटुकों के मुख से होने वाले मंत्रोच्चारण को सुनने के लिए तोता पहुंचता है। बार-बार तोता पुस्तक में झांकने की कोशिश भी करता है। सुबह क्लास शुरू होने पर तोता यहां आ जाता है। और फिर क्लास खत्म होते ही दाना-पानी लेकर वापस चला जाता है। पिछले ढाई से तीन महीने से रोज उसकी यही दिनचर्या है। पूरे इलाके में तोता चर्चा का विषय बना हुआ है।