खौफनाक सजा: लड़की भगाने का था शक, दबंगों ने नाबालिगों के साथ पार कर दीं सारी हदें

वीडियो डेस्क।  एमपी के धार जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां जिले के गंधवानी स्थित कुंडी गांव में लड़की भगानेके शक में दबंगों ने एक परिवार को जमकर पीटा। घर के नाबालिग बच्चों को खौफनाक सजा दी। दबंगों ने परिवार के लोगों सहित बच्चों के गले में बाइक का टायर डालकर घंटों खड़ा रखा फिर पूरे गांव में घुमाया।

| Updated : Sep 23 2021, 03:46 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  एमपी के धार जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां जिले के गंधवानी स्थित कुंडी गांव में लड़की भगानेके शक में दबंगों ने एक परिवार को जमकर पीटा। घर के नाबालिग बच्चों को खौफनाक सजा दी। दबंगों ने परिवार के लोगों सहित बच्चों के गले में बाइक का टायर डालकर घंटों खड़ा रखा फिर पूरे गांव में घुमाया। घटना 12 सिंतबर की है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अपन प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। 
 

Related Video