VIDEO: सिर्फ कार से टच ही हुआ था ठेला, गुस्से से तमतमाई महिला प्रोफेसर ने गरीब को दी बड़ी सजा
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral)है। वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है। जहां गुस्से से भरी एक महिला ने गरीब ठेले वाले के साथ बहुत बुरा सुलूक किया। महिला की गाड़ी से फल वाले का ठेला टच हो गया था। जिस पर महिला इतना बिफरी की ठेले वाले के सारे फल जमीन पर फेंक दिये।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral)है। वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है। जहां गुस्से से भरी एक महिला ने गरीब ठेले वाले के साथ बहुत बुरा सुलूक किया। महिला की गाड़ी से फल वाले का ठेला टच हो गया था। जिस पर महिला इतना बिफरी की ठेले वाले के सारे फल जमीन पर फेंक दिये। महिला किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर है। प्रॉफेसर के घर के बाहर कार खड़ी हुई थी वहां से ठेला गुजर रहा था जो कार से टकरा गया। महिला ने ये देखा तो गुस्से से तमतमा गई और ठेले पर रखे फलों कों फेंकना शुरु कर दिया। हैरानी का बात तो ये है कि कार को कोई नुकसान नहीं हुआ। ठेले वाला गिड़गिड़ाता रहा, मिन्नतें करता रहा। लेकिन महिला ने एक ना सुनी। देखिए ये वीडियो