कोरोना पॉजिटिव रसोइये ने शादी में बनाया खाना, बारातियों ने चटकारे लेकर खाया, अब मची है आफत
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोरोना से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां एक शादी में कोरोना पॉजिटिव रसोइने ने पूरी बरात के लिए खाना बना दिया। मामला छतरपुर के बड़मलहारा के गांव बंधा का है। जैसे ही घर वालों को ये बात पता चली चारों तरफ हडकंप मच गया।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोरोना से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां एक शादी में कोरोना पॉजिटिव रसोइने ने पूरी बरात के लिए खाना बना दिया। मामला छतरपुर के बड़मलहारा के गांव बंधा का है। जैसे ही घर वालों को ये बात पता चली चारों तरफ हडकंप मच गया। संक्रमित व्यक्ति अपनी साली की शादी में शामिल होने आया था जहां ससुराल वालों ने उसे खाना बनाने का काम सौंप दिया। इधर युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और उसे लेने बंधा गांव पहुंच गए। युवक ने सभी रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से मेल मिलाप किया। युवक की एक गलती ने 87 लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने संक्रामक युवक को अपने कब्जे में लेकर दूल्हा दुल्हन सहित 87 लोगों को क्वारंटाइन में रखा है।