MP में अब 7 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू', सुनें Corona पर क्या बोले गृह मंत्री डॉ. Narottam Mishra

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के  गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कोरोना पर मीडिया से बात की। उन्होंने ने बताया कि कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगाने के शासन-प्रशासन के प्रयासों के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। कोरोना के एक्टिव केस के मामले में मप्र 7वें से घटकर 11वें स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री श्सीएम शिवराज सिंह चौहान  की अध्यक्षता में कैबिनेट ने जनता कर्फ्यू 07 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने प्रदेश में सभी गरीब परिवारों को 3 महीने का राशन मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर परिवार में एक व्यक्ति को 10 किलो राशन दिया जाएगा। राशन वितरण के लिए थंब इंप्रेशन की अनिवार्यता अभी हटा दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में किसानों की उपज की खरीद अभी जारी रहेगी। 30 अप्रैल को स्ट्रीट वेंडरों के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेंगे।

| Updated : Apr 29 2021, 10:10 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के  गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कोरोना पर मीडिया से बात की। उन्होंने ने बताया कि कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगाने के शासन-प्रशासन के प्रयासों के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। कोरोना के एक्टिव केस के मामले में मप्र 7वें से घटकर 11वें स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री श्सीएम शिवराज सिंह चौहान  की अध्यक्षता में कैबिनेट ने जनता कर्फ्यू 07 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने प्रदेश में सभी गरीब परिवारों को 3 महीने का राशन मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर परिवार में एक व्यक्ति को 10 किलो राशन दिया जाएगा। राशन वितरण के लिए थंब इंप्रेशन की अनिवार्यता अभी हटा दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में किसानों की उपज की खरीद अभी जारी रहेगी। 30 अप्रैल को स्ट्रीट वेंडरों के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेंगे।

 

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Related Video