बढ़ते डीजल के दामों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, जमकर किया प्रदर्शन
वीडियो डेस्क। देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी की अगुवाई में इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।। इस दौरान पूर्व मंत्री पटवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था के डॉलर रुपया एक बराबर होगा।
वीडियो डेस्क। देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी की अगुवाई में इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।। इस दौरान पूर्व मंत्री पटवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था के डॉलर रुपया एक बराबर होगा। लेकिन आज पेट्रोल डीजल एक बराबर हो गया है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के लिए पटवारी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इसका विरोध दर्ज कराने की बात कही। जिसको लेकर कांग्रेस ने साइकिल यात्रा भी निकाली। आपको बता दें कि देश में लगातार 18 दिनों से डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।