BIS ने जब्त किए लाखों के खिलौने, चीन से आने वाले इन टॉयज पर क्यों है प्रतिबंध?

वीडियो डेस्क। भारतीय मानक ब्यूरो की भोपाल शाखा टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी मॉल में संचालित हैमलिस खिलौना स्टोर पर छापा मारा है। जहां से टीम ने लाखों रुपये मूल्य के महंगे-महंगे खिलौने जब्त किए हैं। इन खिलौनों में थाइलेट्स केमिकल का उपयोग किया जाता है। 

| Updated : Jan 21 2022, 08:49 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। भारतीय मानक ब्यूरो की भोपाल शाखा टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी मॉल में संचालित हैमलिस खिलौना स्टोर पर छापा मारा है। जहां से टीम ने लाखों रुपये मूल्य के महंगे-महंगे खिलौने जब्त किए हैं। इन खिलौनों में थाइलेट्स केमिकल का उपयोग किया जाता है। बताया जाता है कि जिस केमिकल से ये खिलौने बनाए जाते है, उसकी सप्लाई चीन से होती है और भारत ने 1 जनवरी 2021 से इन खिलौनों प्रतिबंध लगाया हुआ है। इनका बेचना, स्टोर करना और प्रोडक्शन करना तीनों अवैध हैं। मानक ब्यूरो की जांच टीम गुरुवार को पुलिस बल के साथ मॉल में स्थित हैमलिस स्टोर पहुंची थी। यहां खिलौनों की जांच करने पर देखा कि कई खिलौने बिना आईएसआई मार्क के रखे हुए थे। जिन्हें टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। आपको बता दें कि ये खिलौने स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। टीम ने खिलौनों को जब्ती कर स्टोर को सीज कर दिया गया है। यहां पर महंगी दरों पर ग्राहकों को खिलौने उपलब्ध कराए जा रहे थे। 
 

Related Video