Bhopal में अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण माफिया की 3 मंजिला इमारत बम से उड़ाई, देखें Video

वीडियो डेस्क। मध्य  प्रदेश में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में फिर हुई कार्रवाई। राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन तीन मंजिला बिल्डिंग को गिराने के लिये सुबह से ही तैयारियों में जुट गया था एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध इमारत को बम से उड़ाने की तैयारी करने के लिये ब्लास्टिंग विशेषज्ञ सरवटे को बुलाया गया था, बताया जा रहा है कि अवैध इमारत नीलम सिंह और मायादेवी रावतानी ने बनाई थी।


 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 27 2021, 06:55 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य  प्रदेश में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में फिर हुई कार्रवाई। राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन तीन मंजिला बिल्डिंग को गिराने के लिये सुबह से ही तैयारियों में जुट गया था एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध इमारत को बम से उड़ाने की तैयारी करने के लिये ब्लास्टिंग विशेषज्ञ सरवटे को बुलाया गया था, बताया जा रहा है कि अवैध इमारत नीलम सिंह और मायादेवी रावतानी ने बनाई थी।

राज्य में एंटी माफिया अभियान 
आपको बताते चलें कि, प्रदेश की शिवराज सरकार के कार्यकाल में माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसने के लिए एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के कई शहरों में फैले अतिक्रमण और माफिया राज को खत्म किया जा रहा है। जहां इसे लेकर नगर निगम और पुलिस की टीम प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

Related Video