MP में मुश्किल में फंसे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, राज्यपाल को लेकर कहा था- ‘ऐसी जिंदगी से मौत भली’: VIDEO

मध्य प्रदेश के राज्यपाल को लेकर विवादित बयान देने से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा मुश्किलों में फंस गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले धरना- प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल को नसीहत दी थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 12 2022, 06:18 PM
Share this Video

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल को लेकर विवादित बयान देने से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा मुश्किलों में फंस गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले धरना- प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल को नसीहत दी थी। इस घटना के बाद बीजेपी ने घेराबंदी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान की निंदा की। उसके बाद लगातार बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर सवाल उठाए और अब मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से करेंगे।

दरअसल, नेमावर हत्याकांड में पीड़िता को साथ लेकर भोपाल में एक न्याय यात्रा निकाली गई थी। इसमें कांग्रेस नेता पीड़िता को लेकर राजभवन के पास पहुंचे। यहां उन्हें राज्यपाल से मुलाकात करने से रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस नेता भड़क गए और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं यहां आदिवासी पीड़ित बच्ची के लिए आदिवासी समाज के राज्यपाल से न्याय मांगने आया हूं। अगर वे मिल नहीं सकते तो ऐसी जिंदगी से तो मौत भली... जब सज्जन वर्मा ये बयान दे रहे थे, तब उनके बगल में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। अब भाजपा के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि वे उप राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे।

Related Video