पंचायत ने कहा-चुन लो अपना वर, लड़की ने मंगेतर को छोड़ प्रेमी को पहना दी माला


मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्यार की एक दिलचस्प दास्तां सामने आई है। प्रेमिका की 8 नवंबर को देवउठनी पर शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उसने स्वयंवर में अपना वर चुन लिया। उसने प्रेमी से शादी रचा ली।

Asianet News Hindi | Updated : Nov 01 2019, 12:27 PM
Share this Video

शिवपुरी. प्यार की कहानी में कभी भी ट्वीस्ट आ सकता है! ऐसी ही एक अनूठी प्रेम कहानी यहां के अहीर मोहल्ले में सामने आई है। यहां रहने वाली एक लड़की ने शादी से पहले अपने प्रेमी के गले में वरमाला डाल दी। ताज्जुब वाली बात यह है कि लड़की के परिजन अब तक उन्हें भाई-बहन ही मानते थे। लड़की रश्मि जोशी की राजस्थान के कैलवाड़ा निवासी मनीष जोशी से सगाई हुई थी। 8 नवंबर को देवउठनी ग्यारस पर इनकी शादी होने वाली थी। रश्मि का प्रेमी लोकेश जोशी उसी का पड़ोसी है। बताते हैं कि जब इस प्यार की भनक मंगेतर के परिजनों को लगी, तो वे आनन-फानन शिवपुरी पहुंचे। लोकेश भी रश्मि के घर आ पहुंचा। सभी पक्षों में खूब बहस हुई । इस पर रश्मि को उसकी मां ने कमरे में बंद कर दिया। लोकेश ने यह बात रिश्तेदारों और पंचायत को बता दी। मामला सुलझाने पंचायत बैठाई गई। इसमें रश्मि, मनीष और मंगेतर को एक चबूतरे पर खड़ा कर दिया गया। पंचायत ने रश्मि से कहा कि वो बिना डरे अपना वर चुन सकती  है। रश्मि ने तुरंत लोकेश के गले में माला पहना दी।
 

Related Video