पहले बहन फिर भाई ने भी लगाई तालाब में छलांग, चिल्लाने लगे लोग और फिर...

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर से एक युवती बड़े तालाब में कूद गई। घर पर हुए झगड़े के कारण युवती आवेश में आ गई और पानी में कूद गई। युवती पानी में छटपटा रही थी। तैरकर बाहर निकललने की कोशिश कर रही थी। लेकिन असफल रही। 

| Updated : May 15 2021, 05:51 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर से एक युवती बड़े तालाब में कूद गई। घर पर हुए झगड़े के कारण युवती आवेश में आ गई और पानी में कूद गई। युवती पानी में छटपटा रही थी। तैरकर बाहर निकललने की कोशिश कर रही थी। लेकिन असफल रही। लेकिन तभी समय पर युवती के भाई ने आकर तालाब में छलांग लगा दी और बहन को बचा लिया। गोताखोरों ने दोनों भाई बहनों को नाव में बैठाकर सही सलामत बाहर निकाल लिया। युवती को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घर पर झगड़ा हुआ जिसके बाद युवती गुस्सा हो गई और बिना बताए घर से बाहर आ गई लेकिन इस बीच भाई युवती का लगातार पीछा करता रहा। 

Related Video