यह वीडियो देखिए और सोचिए कि ऐसे लोगों के साथ क्या सुलूक होना चाहिए

इस वीडियो को देखकर संभव है कि आप लोगों को लगे कि पुलिसवाले किसी लाचार पर जुल्म ढा रहे हैं। लेकिन इस शख्स की सच्चाई कुछ और है। आप ही तय करें कि ऐसे लोगों के साथ क्या सुलूक होना चाहिए।

Share this Video

जमशेदपुर. यह वीडियो साकची थाना एरिया के 'बाग-ए-जमशेदपुर' का है। जैसा कि लोगों ने बताया-यह शख्स शराब पीकर हुड़दंग कर रहा था। पार्क के बाहर खड़े होकर महिलाओं को धमकी दे रहा था कि वो चाहे तो यही उनका रेप कर दे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। टाइगर मोबाइल का एक जवान सैयद सलमान मुस्तैदी से अपन ड्यूटी निभाने वहां पहुंचा। जवान ने युवक को समझाने की कोशिश की, तो वो मारपीट करने लगा। उसने जवान की वर्दी फाड़ दी। खबर मिलने पर सीसीआर वैन और अन्य टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। शराबी युवक उनसे भी भिड़ गया। इस पर पुलिस ने उसे पीटा और काबू में किया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी पहुंच गए थे। पकड़ा गया युवक महावीर दीप साकची गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला है। उसके साथ एक अन्य युवक अविनाश कुमार भी था। दोनों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का केस दर्ज किया है। हालांकि अविनाश गुप्ता ने कहा कि वो तो भीड़ देखकर वहां गए थे। वो युवक को पिटने से बचा रहे थे। इस पर पुलिस ने उन्हें भी पीट दिया।

Related Video