5 किमी तक कार के बोनट पर लटका रहा यह शख्स, जान बचाने चीखता रहा

मामूली विवाद के बाद एक शख्स को कार के बोनट पर लटकाकर 5 किमी तक कार भगाने का मामला सामने आया है। शर्मनाक बात यह है कि सीमा विवाद के चलते पुलिस ने भी पीड़ित की 2 दिन बाद शिकायत दर्ज की।

Share this Video

फरीदाबाद. मामूली विवाद के बाद एक शख्स को कार के बोनट पर लटकाकर 5 किमी तक कार दौड़ाने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। आरोपियों की कार से पीड़ित की होंडा सिटी को टक्कर लगी थी। इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। अपनी जान बचाने पीड़ित कार के बोनट पर लटक गया था। जांच अधिकारी एसआई विजय ने बताया कि सेक्टर-8 के रहने वाले शिवम चौधरी एक स्कूल में मैनेजर हैं। उनके साथ यह घटना बुढ़ैना गांव में हुई। बताते हैं कि सीमा विवाद के चलते दो दिन बाद खेड़ी पुल थाने में मामला दर्ज किया जा सका। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है।
 

Related Video