खुशखबरी! Bigg Boss 15 में सभी को मिलेगा ऑडिशन देने का मौका

  बिग बॉस सीजन 14 (bigg boss 14) का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. पॉप्युलर रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को फाइनली अपना विनर मिल गया है. इस सीजन की विनर रुबिका रहीं जबकि राहुल वैद्य इस बार के रनरअप रहे. वहीं फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान (salman khan) ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के बारे में कुछ खास डीटेल्स शेयर की हैं. सलमान खान ने खुलासा किया है कि बिग बॉस के आने वाले सीजन ” में कोई भी ऑडिशन दे सकेगा. उन्होंने बताया है कि कुछ महीने बाद ही वूट सिलेक्ट के जरिए कोई भी व्यक्ति बिग बॉस के लिए ऑडिशन दे सकेगा.

Mahima Singh | Published :
Share this Video

 

बिग बॉस सीजन 14 (bigg boss 14) का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. पॉप्युलर रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को फाइनली अपना विनर मिल गया है. इस सीजन की विनर रुबिका रहीं जबकि राहुल वैद्य इस बार के रनरअप रहे. वहीं फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान (salman khan) ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के बारे में कुछ खास डीटेल्स शेयर की हैं. सलमान खान ने खुलासा किया है कि बिग बॉस के आने वाले सीजन ” में कोई भी ऑडिशन दे सकेगा. उन्होंने बताया है कि कुछ महीने बाद ही वूट सिलेक्ट के जरिए कोई भी व्यक्ति बिग बॉस के लिए ऑडिशन दे सकेगा.

Related Video