शेमरॉन हेटमायर का गरजा बल्ला, जड़ा ऐसा धुआंधार छक्का कि स्टेडियम पार कर घर में गिरी गेंद

वीडियो डेस्क।  केरेबियन आईलैंड पर 50 ओवर का टूर्नामेंट चल रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच गयाना और बारबडोज  के बीच खेला गया।  मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें  शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का एक छक्का, काफी चर्चा में है, उन्होंने इतनी दूर छक्का जड़ा, कि बॉल एक घर में जा गिरी।  मैच में शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का भी बल्ला गरजा, उन्होंने 80 रन की धमाकेदार पारी खेली। मैच में रमोरियो शेफर्ड  की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत गयाना ने यह मुकाबला 56 रन से जीत लिया। 

| Updated : Feb 10 2021, 10:38 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  केरेबियन आईलैंड पर 50 ओवर का टूर्नामेंट चल रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच गयाना और बारबडोज  के बीच खेला गया।  मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें  शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का एक छक्का, काफी चर्चा में है, उन्होंने इतनी दूर छक्का जड़ा, कि बॉल एक घर में जा गिरी।  मैच में शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का भी बल्ला गरजा, उन्होंने 80 रन की धमाकेदार पारी खेली। मैच में रमोरियो शेफर्ड  की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत गयाना ने यह मुकाबला 56 रन से जीत लिया। 

Related Video