क्वारंटीन से बाहर निकलते ही Chris Gayle ने किया 'मूनवॉक', देख कर माइकल जैक्शन की आ जाएगी याद

वीडियो डेस्क।  क्रिस गेल (Chris Gayle) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो खेल के साथ ही अपने फन के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर हों या मैदान के बाद उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। 41साल के गेल का एक नया अंदाज उस वक्त देखने को मिला जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए जरूरी क्वारंटीन समय खत्म कर टीम से जुड़े। वीडियो में गेल पूरे परफेक्शन के साथ माइकल जैक्शन को कॉपी करते दिख रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी पॉप स्टार के फेमस सॉन्ग 'स्मूथ क्रिमिनल' पर मूनवॉक करते भी दिखे। कैरेबियाई विस्फोटक ओपनर ने कठिन क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का जश्न माइकल जैक्सन के डांस के साथ मनाया। पंजाब किंग्स ने उनकी डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्वारंटीन समय खत्म, बाहर आ गया आपका फेवरिट खिलाड़ी... क्रिस गेल...।
 

| Updated : Apr 09 2021, 04:27 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  क्रिस गेल (Chris Gayle) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो खेल के साथ ही अपने फन के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर हों या मैदान के बाद उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। 41साल के गेल का एक नया अंदाज उस वक्त देखने को मिला जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए जरूरी क्वारंटीन समय खत्म कर टीम से जुड़े। वीडियो में गेल पूरे परफेक्शन के साथ माइकल जैक्शन को कॉपी करते दिख रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी पॉप स्टार के फेमस सॉन्ग 'स्मूथ क्रिमिनल' पर मूनवॉक करते भी दिखे। कैरेबियाई विस्फोटक ओपनर ने कठिन क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का जश्न माइकल जैक्सन के डांस के साथ मनाया। पंजाब किंग्स ने उनकी डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्वारंटीन समय खत्म, बाहर आ गया आपका फेवरिट खिलाड़ी... क्रिस गेल...।
 

Related Video