नाव में बैठे थे 12 लोग, एक युवक बना रहा था TIK TOK..तभी तेज हवा से डगमगाने लगी नाव और फिर...

छत्तीसगढ़ के धमतरी में नाव पलटने का शॉकिंग मामला सामने आया है। एक ही परिवार के लोग एक छोटी-सी नाव लेकर गंगरेल बांध घूमने निकले थे। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई।

| Updated : Jan 29 2020, 11:47 AM
Share this Video

धमतरी, छत्तीसगढ़.  जरा-सी लापरवाही ने एक बड़ा हादसा करा दिया। मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के वक्त एक युवक TIK TOK वीडियो बना रहा था। तभी तेज हवा के झोंके के साथ नाव डगमगाने लगी। यह देखकर नाव में बैठे लोग घबरा गए। इससे नाव और हिलने लगी और फिर पलट गई। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर एक ही फैमिली के 12 लोग अकलाडोंगरी घूमने आए थे। इन लोगों ने बगैर नाविकों के एक नाव खोली और बांध घूमने निकल पड़े। नाव डूबने के बाद जो लोग तैर सकते थे, वे बाहर निकले और शोर मचाया। उनका शोर सुनकर मछुआरे जाल लेकर पहुंचे और बाकी लोगों को बचाया। हालांकि सुमित्रा नाग (16) और निवेदिका कांगे (3) को नहीं बचाया जा सका। वहीं दुर्गेश्वरी कांगे (23) की हालत गंभीर है।

Related Video