बेटी के स्कूल में अचानक गिर पड़ीं करीना कपूर की ननद, वायरल हो रहा Video

करीना कपूर की ननद सोहा अली खान हाल ही में बेटी इनाया नाओमी खेमू के प्री-स्कूल में हुए इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान बच्चों के पेरेंट्स के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सोहा अली खान की टीम में उनके पति कुणाल खेमू भी थे।

| Updated : Feb 11 2020, 07:54 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। करीना कपूर की ननद सोहा अली खान हाल ही में बेटी इनाया नाओमी खेमू के प्री-स्कूल में हुए इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान बच्चों के पेरेंट्स के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सोहा अली खान की टीम में उनके पति कुणाल खेमू भी थे। इसी बीच सोहा अली खान एक सिरे से रस्सी को पकड़कर खींचती हैं लेकिन तभी उनकी टीम बेहद कमजोर पड़ जाती है। सोहा जब तक संभल पातीं तब तक वो लाइन के दूसरी ओर चारों खाने चित हो गईं। जमीन पर गिरने के बाद सोहा खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और दूसरे लोग भी हंस पड़े। सोहा अली खान ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोहा ने वीडियो शेयर करते हुए इस इवेंट को अपना बेस्ट स्पोर्ट्स डे बताया है। 

Related Video