'टिप टिप बरसा पानी' पर शमा सिकंदर ने दिखाई दिलकश अदा, सेक्सी अंदाज में रवीना टंडन को दी टक्कर

टीवी की भयंकर परी के नाम से फेमस शमा सिकंदर ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी... पर डांस करती नजर आ रही है। उनकी कातिलाना अदाएं देख फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ गई है।
 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 31 2022, 03:16 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया में भयंकर परी के नाम से फेमस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपनी अदाओं और लुक्स की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती है। सोशल मीडिया पर हद से एक्टिव रहने वाली शमा ने कुछ घंटे अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म मोहरा (Mohra) के गाने टिप टिप बरसा पानी.. पर डासं करती नजर आ रही है। फिल्म में यह गाना रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर फिल्माय गया था। उन्होंने गाने पर अपनी कातिलाना अदाएं दिखाते हुए शेयर किए वीडियो पर लिखा- परफेक्ट गाने के लिए परफेक्ट मौसम.. #tiptipbarsapaani. उन्होंने यह भी लिखा आपको डांस कैसा लगा कमेंट्स करके जरूर बताएं। डांस वीडियो में वे अदाएं दिखाने में रवीना को टक्कर देती नजर आ रही है। शमा का लुक और अदाएं देखकर फैन्स दंग रह गए है और खूब कमेंट्स भी कर रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पानी में आग लगाई.. बहुत ही शानदार। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- आपने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी फेल कर लिया डांस करने में। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।

 

ये भी पढ़ें
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

Related Video