'सात समुंदर पार' गाने पर सैफ की बेटी ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के कुछ पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें सारा अली खान दिव्या भारती के गाने 'सात समुंदर पार' पर डांस करती नजर आ रही हैं। एक्टिंग, फिटनेस और डांसिंग सबमें पर्फेक्ट सारा बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं। ये जगह उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बनाई है।
मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के कुछ पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें सारा अली खान दिव्या भारती के गाने 'सात समुंदर पार' पर डांस करती नजर आ रही हैं। एक्टिंग, फिटनेस और डांसिंग सबमें पर्फेक्ट सारा बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं। ये जगह उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बनाई है। एक्टिंग, फिटनेस या डांसिंग सब पर वह काफी मेहनत करती हैं। 'सात समुंदर पार' गाने पर सारा डांस रिहर्सल कर रही हैं। इसमें वह कोरियॉग्रफर राजेंद्र सिंह के साथ दिव्या भारती के गाने पर डांस करती दिख रही हैं। बता दें, 28 साल पहले 1992 में ये गाना दिव्या भारती पर फिल्माया गया था। इससे पहले सारा अली खान ने फिल्म में डेब्यू करने के बाद पार्टी में इस गाने पर डांस किया था। बहरहाल, ये फिल्म 'विश्वात्मा' का सॉन्ग है। लॉकडाउन के बीच सारा अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। अक्सर वो भाई के मस्ती का वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।