हूबहू पापा सैफ जैसे दिखते हैं 18 साल के इब्राहिम, बहन सारा से हैं उम्र में 6 साल छोटे

मुंबई. सैफ अली खान का बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान हूबूह पापा जैसे दिखते हैं। लंबे समय बाद इब्राहिम मुंबई के एक क्रिकेट मैदान के बाहर स्पॉट हुआ। इब्राहिम अपने बैक पर क्रिकेट किट टांगे हुए थे। इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनके खूब फोटोज क्लिक किए। इस दौरान एक फैन ने इब्राहिम के साथ सेल्फी क्लिक करने की डिमांड की। फैन सेल्फी क्लिक नहीं कर पा रहा था तो इब्राहिम ने खुद उससे मोबाइल लेकर क्लिक करने में मदद की। बता दें कि इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम ने अपने पिता सैफ के साथ संबंधों को लेकर बातचीत की थी। इब्राहिम ने कहा था- 'अक्सर कई मौकों पर घर के कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा की तरह दिखता हूं। मेरे लिए उनका साथ बहुत जरूरी हैं और हमेशा वो मुझे सही दिशा दिखाते हैं।' वहीं, मां अमृता के बारे में इब्राहिम ने कहा था उनके साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। लेकिन उन्हें मेरा लापरवाह रवैया पसंद नहीं है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 18 2019, 01:55 PM
Share this Video

मुंबई. सैफ अली खान का बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान हूबूह पापा जैसे दिखते हैं। लंबे समय बाद इब्राहिम मुंबई के एक क्रिकेट मैदान के बाहर स्पॉट हुआ। इब्राहिम अपने बैक पर क्रिकेट किट टांगे हुए थे। इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनके खूब फोटोज क्लिक किए। इस दौरान एक फैन ने इब्राहिम के साथ सेल्फी क्लिक करने की डिमांड की। फैन सेल्फी क्लिक नहीं कर पा रहा था तो इब्राहिम ने खुद उससे मोबाइल लेकर क्लिक करने में मदद की। बता दें कि इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम ने अपने पिता सैफ के साथ संबंधों को लेकर बातचीत की थी। इब्राहिम ने कहा था- 'अक्सर कई मौकों पर घर के कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा की तरह दिखता हूं। मेरे लिए उनका साथ बहुत जरूरी हैं और हमेशा वो मुझे सही दिशा दिखाते हैं।' वहीं, मां अमृता के बारे में इब्राहिम ने कहा था उनके साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। लेकिन उन्हें मेरा लापरवाह रवैया पसंद नहीं है। 

Related Video