विदाई: अमेजन के सीईओ नहीं रहेंगे जेफ बेजोस, अपने नए करियर पर कर रहे हैं फोकस

वीडियो डेस्क।  अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन करने वाले एंडी जेसी बेजोस की जगह लेंगे। जेफ बेजोस अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे। इस समय वे अपने नए करियर स्पेस फ्लाइट के मिशन पर काम कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 05 2021, 10:53 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन करने वाले एंडी जेसी बेजोस की जगह लेंगे। जेफ बेजोस अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे। इस समय वे अपने नए करियर स्पेस फ्लाइट के मिशन पर काम कर रहे हैं।  इसी साल फरवरी में अमेजन से संस्थापक जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को लिखी गई एक चिट्ठी में कहा था कि वो 'अमेजन के अहम प्रोजेक्ट्स' से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब उनका फोकस कल्याणकारी योजनाओं डे वन फंड और बेजोस अर्थ फंड पर होगा। हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेजोस ने कहा कि वह, उनके भाई और नीलामी के एक विजेता ब्लू ओरिजिन के 'न्यू शेफर्ड' अंतरिक्षयान पर सवार होंगे जो 20 जुलाई को उड़ान भरने वाला है। इस यात्रा में टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा की जाएगी। आपको बता दें कि  20 जुलाई को अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की वर्षगांठ भी मनाई जाती है। बेजोस ने इंस्टाग्राम पर कहा, ''धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए बेहद अहम है।"  

Related Video