Apple Watch 6 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत?

वीडियो डेस्क। ऐपल ने दो नए ऐपल वॉच लांच किए हैं। ये दोनों सीरिज हैं- ऐपल वॉच सीरिज 6 और ऐपल वॉच एसई। इस बार कंपनी की तरफ से ऐपल वॉच सीरिज 6 में कंपनी ने ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का भी फीचर दिया है। इसमें ईसीजी, हार्ट रेट और अन्य सेंसर भी लगे रहेंगे जो ऐपल वॉच सीरीज 5 और सीरिज 4 के साथ आ रहे हैं। 

| Updated : Sep 16 2020, 10:46 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। ऐपल ने दो नए ऐपल वॉच लांच किए हैं। ये दोनों सीरिज हैं- ऐपल वॉच सीरिज 6 और ऐपल वॉच एसई। इस बार कंपनी की तरफ से ऐपल वॉच सीरिज 6 में कंपनी ने ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का भी फीचर दिया है। इसमें ईसीजी, हार्ट रेट और अन्य सेंसर भी लगे रहेंगे जो ऐपल वॉच सीरीज 5 और सीरिज 4 के साथ आ रहे हैं। ऐपल वॉच सीरिज 6 में एलिवेशन ट्रकिंग भी दिया गया है जो वॉच ट्रेकिंग के दौरान कितनी ऊंचाई पर हैं ये भी मेजर करेगी। हालांकि, इसके डिजाइन में बहुत खास इस बार परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। ऐपल वॉच सीरिज 6 में नए वॉच फेस दिए हैं जो अलग-अलग जॉब के हिसाब से आप कस्टमाइज कर सकते हैं।  

Related Video