गरीब किसान ने बैल की जगह बेटियों से जुतवाए खेत, सोनू सूद ने घर भिजवा दिया इतना बड़ा तोहफा

  बॉलीवुड एक्टर  सोनू सूद  जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। अब उन्होंने आंध्रप्रदेश के चित्तूर के उस परिवार की मदद की है जिस किसान परिवार की दो लड़कियां खेत में बैलों की जगह खुद हल खींचकर बोवनी करती हुई दिखाई दी थीं। चित्तूर के मदनापल्ले गांव के नागेश्वर राव के पास न तो बैल हैं और न ही किराये पर बैल लेने के लिए पैसा है।

| Updated : Jul 27 2020, 01:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।   बॉलीवुड एक्टर  सोनू सूद  जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। अब उन्होंने आंध्रप्रदेश के चित्तूर के उस परिवार की मदद की है जिस किसान परिवार की दो लड़कियां खेत में बैलों की जगह खुद हल खींचकर बोवनी करती हुई दिखाई दी थीं। चित्तूर के मदनापल्ले गांव के नागेश्वर राव के पास न तो बैल हैं और न ही किराये पर बैल लेने के लिए पैसा है। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते उनके पास कोई जमा पूंजी भी नहीं बची इन हालात में परिवार चलाने के लिए खेतों में बोवनी करना जरूरी था लेकिन बोवनी करने के लिए कोई साधन नहीं था। मजबूरी में उन्होंने खेत में हल को खींचने के लिए अपनी दो बेटियों को लगाया और उनकी पत्नी हल के पीछे खेत में बीज डालने का काम करने लगी. इसका वीडियो वायरल हो गया।   सोनू सूद ने इस वीडियो को देखने के बाद नागेश्वर राव के परिवार की सहायता करने में देर नहीं की उन्होंने इस परिवार को एक ट्रेक्टर भेज दिया।
 

Related Video