44 साल की सुष्मिता सेन को 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड ने बर्थडे पर दिया सरप्राइज तो हुईं इमोशनल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का मंगलवार 19 नवंबर को 44वां बर्थडे था। उनका जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस का बर्थडे मंगलवार को सेलिब्रेट किया गया और उनसे 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें जन्मदिन का सरप्राइज देते हुए खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

| Updated : Nov 20 2019, 10:58 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का मंगलवार 19 नवंबर को 44वां बर्थडे था। उनका जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस का बर्थडे मंगलवार को सेलिब्रेट किया गया और उनसे 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें जन्मदिन का सरप्राइज देते हुए खास अंदाज में बर्थडे विश किया। दरअसल, सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें एक्ट्रेस अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का डेकोरेशन और प्लान देखकर काफी खुश दिखाई दे रही हैं और हैरान भी रहती हैं कि उनके लिए इतनी सारी तैयारियां की गई। सुष्मिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की प्लानिंग रोहमन शॉल और एक्ट्रेस की दोनों बेटियों रेनी और अलीषा ने की थी। इस सेलिब्रेशन के वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन भी लिखा, 'बिल्कुल जादू भरा बर्थडे था, मैंने जो कुछ भी मांगा, मुझे सब मिला। शुक्रिया जान रोहमन शॉल इस बर्थडे सरप्राइज के लिए. हर किसी ने बहुत अच्छी एक्टिंग की, मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. यह रहा मैजिकल टेरेस, लाइट, टेंट, बैलून, टेस्टी केक और हर जगह ये बिखरे हुए खत। ' इसके साथ ही एक्ट्रेस के वीडियो को देख फैंस उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

Related Video