सनी लियोनी की बेटी ने पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा भाइयों का हाथ, एक ही फ्रेम में दिखी पूरी फैमिली

सनी लियोनी अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आती हैं। रविवार को भी सनी लियोनी पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों, बेटी निशा और बेटों नोह और अशेर के साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं। 

| Updated : Feb 16 2020, 05:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। सनी लियोनी अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आती हैं। रविवार को भी सनी लियोनी पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों, बेटी निशा और बेटों नोह और अशेर के साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं। इस दौरान सनी लियोनी के तीनों बच्चे एक-दूजे का हाथ थामे दिखे। बीच में बेटी निशा थी और उसने अगल-बगल खड़े दोनों भाइयों नोह और अशेर का हाथ थाम रखा था। कैमरे को देख सनी के तीनों बच्चे बॉय-बॉय करने लगे। इस दौरान पूरी फैमिली ने बैठकर एक साथ पोज दिया। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की फैमिली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सनी लियोनी ने बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया है, जबकि दोनों बेटे सरोगेसी से हुए हैं। 

Related Video