अपनी मां के बेस्ट फ्रेंड थे सिद्धार्थ शुक्ला, अब हमेशा के लिए बिलखता छोड़ गए, वीडियो देख रो रहे लोग

वीडियो डेस्क। 40 साल की उम्र में टीवी और बॉलीवुड सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान लिए जाएंगे। मुंबई पुलिस की टीम कपूर अस्पताल पहुंच चुकी है। दिवंगत सिद्धार्थ की बहन और जीजा भी अस्पताल पहुंचे हैं।

| Updated : Sep 02 2021, 04:24 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 40 साल की उम्र में टीवी और बॉलीवुड सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान लिए जाएंगे। मुंबई पुलिस की टीम कपूर अस्पताल पहुंच चुकी है। दिवंगत सिद्धार्थ की बहन और जीजा भी अस्पताल पहुंचे हैं। यूं तो सिद्धार्थ को टीवी शो बालिका वधू से घर-घर से पॉपुरैलिटी मिली लेकिन बिग बॉस 13 का विनर बन वे और ज्यादा फेमस हो गए थे। बता दें कि उनकी फैमिली में मां और दो बड़ी बहनें है। जब वे मॉडलिंग करते थे उसी दौरान उनके पिता अशोक शुक्ला की फेफड़ों की खराबी के कारण मौत हो गई थी। सिद्धार्थ सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब थे। मां को वे अपनी बेस्ट फ्रेंड मानते थे। सिद्धार्थ और उनकी मां का लास्ट वीडियो सामने आया जब वे एयरपोर्ट पर मां के साथ स्पॉट हुए थे। ये वीडियो देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं। 
 

Related Video