पहले देर तक घूरती रही और फिर शिल्पा शेट्टी ने अचानक उठाकर खा ली सैंडल, वायरल हो रहा वीडियो

मुंबई. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वे अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियो डालती रहती है। शिल्पा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। इस वीडियो में वे खाने की टेबल पर प्लेट में सजी एक सैंडल लिए बैठी हैं। कुछ देर तक तो शिल्पा सैंडल को घूरकर देखती है फिर अचानक उसे उठाकर खाने लगी। आपको बता दें कि  शिल्पा जो सैंडल स्वाद लेकर खा रही है दरअसल वो चॉकलेट से बनी है। शिल्पा को सैंडल खाता देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स बोला- दीदी अकेले- अकेले ही जूता खाओंगी, कुछ हमें भी खिला दो। एक बोला- मुझे भी जूते खाने हैं। वीडियो शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन लिखा- Joota Khaoge?? Ha ha ha 😂🤣👠an unusual Sunday binge with an unusually shaped chocolate ❤️😂 #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.

| Updated : Feb 14 2020, 10:17 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वे अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियो डालती रहती है। शिल्पा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। इस वीडियो में वे खाने की टेबल पर प्लेट में सजी एक सैंडल लिए बैठी हैं। कुछ देर तक तो शिल्पा सैंडल को घूरकर देखती है फिर अचानक उसे उठाकर खाने लगी। आपको बता दें कि  शिल्पा जो सैंडल स्वाद लेकर खा रही है दरअसल वो चॉकलेट से बनी है। शिल्पा को सैंडल खाता देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स बोला- दीदी अकेले- अकेले ही जूता खाओंगी, कुछ हमें भी खिला दो। एक बोला- मुझे भी जूते खाने हैं। वीडियो शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन लिखा- Joota Khaoge?? Ha ha ha 😂🤣👠an unusual Sunday binge with an unusually shaped chocolate ❤️😂 #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.

Related Video