फ्लाइंग Kiss देती दिखी शिल्पा शेट्टी की डेढ़ साल की बेटी, बप्पा के विसर्जन में मैचिंग ड्रेस में दिखे बच्चे

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शनिवार को गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का विसर्जन किया। इस दौरान शिल्पा शेट्टी बेटे वियान (Viaan) और बेटी समीशा (Sameesha) के साथ नजर आईं। विसर्जन के दौरान शिल्पा की बेटी उनकी गोद में नजर आई। 

| Updated : Sep 12 2021, 04:54 PM
Share this Video

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शनिवार को गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का विसर्जन किया। इस दौरान शिल्पा शेट्टी बेटे वियान (Viaan) और बेटी समीशा (Sameesha) के साथ नजर आईं। विसर्जन के दौरान शिल्पा की बेटी उनकी गोद में नजर आई। समीशा मां की गोद से ही फ्लाइंग Kiss देती नजर आईं। बाद में शिल्पा ने दोनों बच्चों के साथ पोज दिए। दूसरी ओर सलमान खान की बहन अर्पिता ने भी शनिवार को गणपति विसर्जन किया। इस दौरान सलमान के छोटे भाई सोहैल खान और बहनोई आयुष शर्मा भी दिखे। गणपति विसर्जन के बाद आयुष ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को अपने हाथों से गिफ्ट और प्रसाद के पैकेट बांटे। 

Related Video