किसी ने पहनी मां की साड़ी तो किसी ने जड़ाऊ हार... 2021 में खूब फेमस हुआ इन हिरोइनों का ब्राइडल लुक

वीडियो डेस्क। बॉलिवुड की कई हंसीनाएं साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गईं। जिनका ब्राइडल लुक भी खूब चर्चा में रहा। किसी ने लाल बनारसी साड़ी को चुना तो किसी ने लहंगा पहन लाइमलाइट लूट ली। इन हसीनाओं की शादी से ज्यादा चर्चा इनके मेकअप, लुक, ड्रैस और ज्वैलरी की रही। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 30 2021, 07:37 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलिवुड की कई हंसीनाएं साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गईं। जिनका ब्राइडल लुक भी खूब चर्चा में रहा। किसी ने लाल बनारसी साड़ी को चुना तो किसी ने लहंगा पहन लाइमलाइट लूट ली। इन हसीनाओं की शादी से ज्यादा चर्चा इनके मेकअप, लुक, ड्रैस और ज्वैलरी की रही। इन हसींनाओं के वेडिंग लुक्स ने हर किसी का दिल जीत लिया। आइये जानते हैं साल 2021 में किस किसने चुना अपना जीवन साथी साथ ही क्या था इनके वेडिंग लुक्स में खास। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को हुई। दोनों की शादी काफी चर्चा में रहीं। उससे ज्यादा चर्चा में रहा नताशा दलाल का लुक। नताशा ने अपनी शादी में ऑफ वाइट जरदोजी की कढ़ाई वाले लहंगे को पहना था। नताशा के सिंपल लुक को खूब पसंद किया गया। 

Related Video