जैसी ही अपनी जगह से उठी खो दिया बैलेंस,लडखड़ाई और गिरते गिरते बचीं रेखा, सभी लोग रह गए शॉक्ड

मुंबई. बीते दिनों 65 साल की रेखा फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। इवेंट में जैसे ही रेखा अपनी जगह से उठी उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वे लड़खड़ाकर गिरते-गिरते बची। उनको ऐसी हालत में देख सभी लोग शॉक्ड रह गए। इसके बाद रेखा ने डब्बू की बड़ी से बात की और उसके साथ रैम्प वॉक किया। रैम्प वॉक करते-करते जैसे ही रेखा ने अमिताभ बच्चन की फोटो देखी, वहां से भागी और बोली कि यहां डेंजर जोन है। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे। इवेंट में रेखा व्हाइट कलर की सिल्क की साड़ी में नजर आई, जिसमें गोल्डन बॉर्डर थी। उन्होंने मांग में सिंदूर, रेड लिपस्टिर, बड़े-बड़े ईयरिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया था। 

| Updated : Feb 26 2020, 11:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. बीते दिनों 65 साल की रेखा फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। इवेंट में जैसे ही रेखा अपनी जगह से उठी उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वे लड़खड़ाकर गिरते-गिरते बची। उनको ऐसी हालत में देख सभी लोग शॉक्ड रह गए। इसके बाद रेखा ने डब्बू की बड़ी से बात की और उसके साथ रैम्प वॉक किया। रैम्प वॉक करते-करते जैसे ही रेखा ने अमिताभ बच्चन की फोटो देखी, वहां से भागी और बोली कि यहां डेंजर जोन है। ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे। इवेंट में रेखा व्हाइट कलर की सिल्क की साड़ी में नजर आई, जिसमें गोल्डन बॉर्डर थी। उन्होंने मांग में सिंदूर, रेड लिपस्टिर, बड़े-बड़े ईयरिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया था। 

Related Video