इधर 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में पहुंचे कुंद्रा, उधर शिल्पा शेट्टी के घर मुंबई क्राइम ब्रांच की छापेमारी

वीडियो डेस्क।  शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने कुंद्रा को सात दिन और न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की। 

| Updated : Jul 23 2021, 04:48 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने कुंद्रा को सात दिन और न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की। पुलिस ने कहना है कि इस मामले में अभी और जांच होना और सबूत मिलना बाकी है, जिसके लिए उन्हें समय चाहिए। पुलिस का यह भी कहना है कि राज ने ऑनलाइन सट्टेबाजी भी की है। इसके बारे में भी अभी पता लगाया जाना बाकी है। इसिलए उन्हें न्यायिक हिरासत में कुंद्रा हो रखने की जरूरत है। वहीं न्यायिक हिरासत में जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के घर छापेमारी की है। 
 

Related Video