हसीन जहां को आई पिया की याद, लोगों ने कहा- शमी तो अब किसी और के होने वाले हैं
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां में काफी समय से टकराव चल रहा है। वे दोनों 2018 के बाद से अलग रह रहे हैं। हसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया ऐक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार भी वह कुछ ऐसी ही वजह से चर्चा में हैं।
वीडियो डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां में काफी समय से टकराव चल रहा है। वे दोनों 2018 के बाद से अलग रह रहे हैं। हसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया ऐक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार भी वह कुछ ऐसी ही वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने पुरानी पार्टी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ताजा वीडियो में वह ‘चूड़ी जो खनकी हाथों में हाय, चूड़ी जो खनकी हाथों में, याद पिया की आने लगी, हाय भीगी भीगी रातों में’ में डांस करती नजर आ रही हैं। हसीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर वो यूजर्स के निशाने पर आई। wasimakram68988 ने ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, इतना ना मिस करो पिया (यानी मोहम्मद शमी) को अब पिया किसी और का होने वाला है। sayyad.jubermaniali ने कमेंट किया, कोई शमी मिल गया क्या? faheemkhan5326 ने लिखा, कुछ तो शर्म करो। aalam_shaikh46 ने कमेंट करते हुए पूछा, कोई दूसरा मिल गया क्या?