अकेली करोड़ों की मालकिन हैं किरण राव, जानें कितनी है उनकी संपत्ति?

वीडियो डेस्क। किरण राव (Kiran Rao) भले ही आमिर खान (Aamir Khan) की पत्नी रही हों लेकिन उन्होंने अपना खुद का नाम बनाया है। किरण बॉलीवुड स्टार्स वाइफ में सबसे सफल महिलाओं में एक हैं। किरण प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर हैं. किरण अपनी मेहनत से खास मुकाम पर पहुंची हैं। ब

| Updated : Jul 03 2021, 07:24 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। किरण राव (Kiran Rao) भले ही आमिर खान (Aamir Khan) की पत्नी रही हों लेकिन उन्होंने अपना खुद का नाम बनाया है। किरण बॉलीवुड स्टार्स वाइफ में सबसे सफल महिलाओं में एक हैं। किरण प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर हैं. किरण अपनी मेहनत से खास मुकाम पर पहुंची हैं। बता दें कि 2005 में आमिर खान और किरण राव ने शादी की थी। अब  दोनों का एक बेटा आजाद है। उन्होंने ‘जाने तू…या जाने ना’, ‘धोबी घाट’, ‘दंगल’, ‘तलाश’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है। इसके साथ ही उन्होंने धोबी घाट को डायरेक्ट भी किया है।  मीडिया रिपोट्स के हिसाब से किरण राव की कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन अमरीकी डॉलर है। आपको बात दें कि किरण एक महिला निर्देशक के रूप में शीर्ष कमाई करने वाली हैं। किरण के पास खुद का एक आलीशन घर और महंगी गाड़ियां. हालांकि किरण ने कही भी ये साफ नहीं किया है कि उनके पास घर और कितनी गाड़ी हैं. मीडिया रिपोट्स में 20 मिलियन यानि कि 146 करोड़ की किरण की संपत्ति 2020 की आंकी गई है।

Related Video