शादी के बाद राहुल और दिशा के घर पहुंचे किन्नर, की ऐसी डिमांड कि आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए Video

वीडियो डेस्क। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)और दिशा परमार(Disha Parmar) की शादी को 10 दिन हो गए हैं। लेकिन दोनों की शादी के सोशल मीडिया पर अभी भी खूब चर्चे हैं। हाल ही में इस नए वेड़िंग कपल को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर पहुंचे। किन्नरों ने राहुल और दिशा की नजर उतारी। 

| Updated : Jul 26 2021, 08:21 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)और दिशा परमार(Disha Parmar) की शादी को 10 दिन हो गए हैं। लेकिन दोनों की शादी के सोशल मीडिया पर अभी भी खूब चर्चे हैं। हाल ही में इस नए वेड़िंग कपल को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर पहुंचे। किन्नरों ने राहुल और दिशा की नजर उतारी। इतना ही नहीं दोनों के साथ डांस भी किया। किन्नरों ने राहुल और दिशा(Disha And Rahul Wedding)  से बधाई में सवा लाख रुपये की और सोने की डिमांड कर दी जिसे सुनकर कपल भी शॉक्ड रह गया। किन्नर ने राहुल को ये भी बताया कि वे पूरी फिल्म लाइन में जाते हैं।  कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन, अल्का याज्ञ्निक सबके घर जाते हैं। 
 

Related Video