भाई की शादी में अपने गाने पर जमकर नाचीं करीना कपूर, बहन करिश्मा ने भी दिया साथ

करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने सोमवार 3 फरवरी को अनीशा मल्होत्रा के साथ शादी रचाई। अब 4 फरवरी को अरमान के वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमा सितारों ने शिरकत की थी। रिसेप्शन में करीना और करिश्मा की खुशी देखने के लिए मिली।

| Updated : Feb 05 2020, 12:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने सोमवार 3 फरवरी को अनीशा मल्होत्रा के साथ शादी रचाई। अब 4 फरवरी को अरमान के वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमा सितारों ने शिरकत की थी। रिसेप्शन में करीना और करिश्मा की खुशी देखने के लिए मिली। भाई की शादी दोनों ही एक्ट्रेस काफी खुश थीं। उन्होंने पल भर के लिए भी भाई को अकेला नहीं छोड़ा था। अब रिसेप्शन में भाई के लिए करिश्मा और करीना ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का सॉन्ग 'बोले चूडियां' पर दोनों एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया और इसमें करण जौहर ने भी दोनों का साथ दिया। बता दें, ये गाना काजोल, शाहरुख, ऋतिक और करीना पर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में फिल्माया गया था। 

Related Video