Video: टाइट सिक्यॉरिटी में बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंची कंगना, एक्ट्रेस के एथनिक लुक ने जीता लोगों का दिल

वीडियो डेस्क। कंगना रनोट (kangana ranauat) अपने भाई भाभी और बहन रंगोली के साथ  मंगलवार सुबह-सुबह मुंबई के सिद्धी विनायक मंदिर (sidhi vinayak temple) बप्पा के दर्शन करने पहुंची। आपको बता दें कि वे सोमवार को ही मुंबई पहुंची हैं। 

| Updated : Dec 29 2020, 03:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कंगना रनोट (kangana ranauat) अपने भाई भाभी और बहन रंगोली के साथ  मंगलवार सुबह-सुबह मुंबई के सिद्धी विनायक मंदिर (sidhi vinayak temple) बप्पा के दर्शन करने पहुंची। आपको बता दें कि वे सोमवार को ही मुंबई पहुंची हैं।  चारों तरफ से टाइट सिक्युरिटी के साथ कंगना मंदिर पहुंची। मंदिर के बाहर स्पॉट हुई कंगना ने हरी गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहन रखी थी। उन्होंने बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और बड़ी सी नथ के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। कंगना का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। इस दौरान वे काफी खुश भी नजर आई। मीडिया फोटोग्राफर्स को देखते ही कंगना ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। पोज देते वक्त पूरे समय कंगना ने मास्क नहीं पहन रखा था। हालांकि, बाद में उन्होंने फेस पर मास्क लगा लिया था। 

Related Video