Jhanvi Kapoor ने बैकलेस गाउन में दिखाया सेक्सी लुक, देखें वीडियो

जान्हवी कपूर फेमिना अवार्डस में नज़र आईं, इस दौरान उन्होंने बैकलैस फ्लोरल गाउन में  अपने हुस्न का जलवा दिखाया।  एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ हेयर को स्टाइलिश अंदाज में बांधे हुए था। इस पर  अपनी मुस्कान से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया । 

Rupesh Sahu | Updated : Dec 14 2022, 03:03 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Jhanvi Kapoor showed sexy look in backless gown ।  बोनी कपूर और दिवंगत श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। उनके हर अंदाज़ बेहद दिलफरेब होता है। धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर फेमिना अवार्डस में नज़र आईं, इस दौरान उन्होंने बैकलैस फ्लोरल गाउन में  अपने हुस्न का जलवा दिखाया ।  

इस आउटफिट में जान्हवी का सुडौल फिगर साफ नज़र आ रहा था । एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ हेयर को स्टाइलिश अंदाज में बांधे हुए था। इस पर  अपनी मुस्कान से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया । जान्हवी अपने वीडियो और पिक्स अक्सर इंस्टाग्राम  पर शेयर करती रहती हैं। उनका ये लेटेस्ट वीडियो  बेहद पसंद किया जा रहा है। देखें उनकी ये कातिलाना अदा... 

ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

Related Video