दीपिका पादुकोण को कतर के स्टेडियम में बाहों में जकड़े रहे रणवीर सिंह, अर्जेंटीना के जीतने पर रहा ऐसा रिएक्शन

दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे, दोनों ने साथ में मैच देखा, वहीं जब पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की तो रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी को सबसे सामने कसकर पकड़ लिया, देखें वीडियो...

Rupesh Sahu | Updated : Dec 19 2022, 02:52 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone was tightly held by Ranveer Singh in Qatar stadium ।  दीपिका पादुकोण के लिए  रविवार 18 दिसंबर का दिन बड़ी उपलब्धि वाला रहा, उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के पहले सोने से बनी ट्राफी को अन्वील किया था । इस दौरान दीपिका लेदर ओव्हरकोट,व्हाइट शर्ट में नज़र आईं थी ।

दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे, दोनों ने साथ में मैच देखा, वहीं जब पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की तो रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी को सबसे सामने कसकर पकड़ लिया, इस दौरान दीपिका बस बेबस खड़ी रहीं,वहीं रणवीर सिंह उन्हें काफी देऱ तक यूं ही अपनी आगोश  में जकड़े  रहे।    देखें दोनों के जुदा अंदाज़ का वीडियो...

Related Video