पठान के ट्रेलर का प्रमोशन करती दिखीं दीपिका पादुकोण, पूछा- 'ट्रेलर देखा की नहीं !

दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफरों से पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के साथ उनकी अआपकमिंग फिल्म पठान का ट्रेलर देखा है। इस पर पैपराज़ी ने उन्हें शानदार  ऱिप्लाई किया है, पठान का ट्रेलर मंगलवार 10 जनवरी को रिलीज हुआ है ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone was seen promoting the trailer of Pathan । दीपिका पादुकोण को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत की। उसने फोटोग्राफरों से पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के साथ उनकी अपकमिंग  फिल्म पठान का ट्रेलर देखा है। बता दें कि पठान का ट्रेलर मंगलवार 10 जनवरी को रिलीज हुआ है।

बुधवार को इंस्टाग्राम पर वीरेंद्र चावला (पैपराज़ी अकाउंट)  ने मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका का वीडियो पोस्ट किया। यात्रा के दौरान एक्ट्रेस लॉन्ग वूलन ग्रे ड्रेस में नजर आईं थीं। दीपिका ने डार्क सनग्लासेस पहने थे और ब्राउन बैग कैरी किया था । अपनी कार से बाहर निकलने के बाद जैसे ही वह एयरपोर्ट गेट की ओर बढ़ीं,  उन्होंने फोटोग्राफर्स को स्माइलिंग पोज भी दिए,  इस दौरान पैपराज़ी ने  एक्ट्रेस से स्लो चलने के  लिए कहा, दीपिका ने कहा, "इससे धीमी कैसे चल सकती हूं। वहीं उन्होंने पठान का ट्रेलर देखने के बारे में पैपराज़ी से सवाल किया, जिस पर उन्हें क्या जवाब मिला, इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा....  

Related Video