भाई की शादी में छाया रहा कपूर सिस्टर्स का डांस, बच्चन और अंबानी फैमिली समेत पहुंचे ये सेलेब्स

अरमान जैन की शादी में अंबानी फैमिली से नीता अंबानी के अलावा उनकी बेटी ईशा, बेटा अनंत, बहू श्लोका भी पहुंची। अनिल अंबानी भी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आए। बता दें कि शनिवार और रविवार को अरमान जैन की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। 

| Updated : Feb 04 2020, 02:07 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। करीना और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। भाई की शादी में करीना और करिश्मा कपूर जमकर नाचीं। दोनों दूल्हा बने भाई अरमान के साथ खुली कार में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचीं। इस दौरान करिश्मा की बेटी समायरा भी साथ नजर आई। इसके साथ ही पार्टी में बच्चन फैमिली भी पहुंचीं। अमिताभ जहां जया के साथ दिखे वहीं ऐश्वर्या बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं। इनके अलावा संजय कपूर बेटी शनाया और वाइफ महीप कपूर के साथ पहुंचे। शादी में अंबानी फैमिली से नीता अंबानी के अलावा उनकी बेटी ईशा, बेटा अनंत, बहू श्लोका भी पहुंची। अनिल अंबानी भी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आए। शादी में सलमान खान की फैमिली तो पहुंची लेकिन खुद सलमान नजर नहीं आए। दरअसल, सलमान खान सोमवार को आइफा अवॉर्ड्स के सिलसिले में भोपाल में थे। बता दें कि शनिवार और रविवार को अरमान जैन की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई।

Related Video