मिनी स्कर्ट पहन मिमी एक्ट्रेस कृति सेनन ने काटा केक, खूबसूरती के कायल हुए लोग

वीडियो डेस्क। 26 जुलाई को कृति सेनन ने अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया। कृति सेनन को बर्थ पर उनकी फिल्म मिमी के ऑनलाइन रिलीज होने पर मूवी की टीम ने उनके लिए खास बर्थ डे पार्टी भी रखी थी। इस दौरान कृति सेनन का लुक देखने लायक था। 

| Updated : Jul 27 2021, 12:49 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 26 जुलाई को कृति सेनन ने अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया। कृति सेनन को बर्थ पर उनकी फिल्म मिमी के ऑनलाइन रिलीज होने पर मूवी की टीम ने उनके लिए खास बर्थ डे पार्टी भी रखी थी। इस दौरान कृति सेनन का लुक देखने लायक था। बेहद सिंपल लुक में कृति सेनन बेहद खूबसूरत दिखीं। बेबी ब्लू और पिंक कलर के मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप में कृति सेनन बोल्ड और सेक्सी तो नहीं लगीं लेकिन इतनी बहुत स्वीट दिखीं। कैमरे की नजरें उनके पर थम गईं। कृति का ये लुक लोगों को खूब पसंद आय़ा। ना हेवी मेकअप और ना ही हेवी जूलरी में कृति बेहद सूदिंग दिखाईं दे रहीं थीं। देखिए कैसे हुआ उनका बर्थ डे सेलिब्रेट। 
 

Related Video